त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा तीन जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, यात्रियों के बढ़ते दबाव पर निर्णय

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। मुंबई के लिए दो जबकि अहमदाबाद के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। तीनों जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल में ठहराव दिया जाएगा। इन तीनों स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी तय कर दिए गए हैं।

छठ, दीपावली एवं भाईदूज के इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तय किया है कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि बांद्रा (मुंबई) से सूबेदारगंज प्रयागराज के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जबकि एक मऊ के लिए भी चलाई जाएगी।

रेलवे द्वारा जारी किया गया चार्ट

बुधवार को मुंबई से प्रयागराज के बीच ट्रेन

ट्रेन संख्या 09191 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को बांद्रा (मुंबई) टर्मिनल से शाम 7:25 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन रात्रि 8:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। कानपुर सेंट्रल में 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रवाना होगी। जो रात 11:20 पर सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09192 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सूबेदारगंज (प्रयागराज) से सुबह 6:00 बजे चलकर सुबह 8:50 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 10 मिनट ठहराव के बाद 9:00 बजे रवाना होगी, जोकि अगले दिन सुबह 11:55 पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 26 नवंबर 2021 तक चलेगी। इस एक जोड़ी ट्रेन का ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई, माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट एवं टूंडला में भी होगा। इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 12 कोच, स्लीपर 6 और दो एसएलआर कोच होंगे। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 09117 सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6:00 बज चलेगी जो अगले दिन सुबह 4:45 पर कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां 5 मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 7:50 पर सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर 2021 तक चलेगी। इसी तरह 09118 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से सुबह 11:10 पर चलेगी। जो दोपहर 1:55 पर कानपुर सेंट्रल आएगी। 5 मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन अगले दिन 12:45 पर सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक रफ्तार भरेगी। इस ट्रेन का ठहराव भरूच, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई, माधोपुर, गंगा सिटी, हिंडौन, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा में हाेगा। इस एक जोड़ी ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 10 कोच, स्लीपर श्रेणी के 8 एसएलआर के 2 कोच रहेंगे।

रेलवे द्वारा जारी किया गया चार्ट

एक जोड़ी ट्रेन मुंबई से मऊ के बीच चलेगी

एक अन्य ट्रेन संख्या 09193 स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनल (मुंबई) से रात्रि 10:25 पर चलेगी। जोकि अगले दिन मंगलवार बुधवार की रात्रि 12:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। 09194 स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को मऊ से शाम 7 बजे चलकर अगले दिन तड़के 3:35 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद रवाना होगी। सेंट्रल से चलने के बाद अगले दिन सुबह 4:30 पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 18 नवंबर 2021 तक चलेगी। इस एक जोड़ी ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी का एक कोच, एसी तृतीय श्रेणी के 2 कोच, स्लीपर श्रेणी के 15 कोच और साधारण श्रेणी के 4 कोच एवं दो एसएलआर कोच होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें