बरेली कोरोना महावीरों का किया गया  सम्मान

इमरान खान

बरेली। लॉक डाउन के दौरान अपनी  जिंदगी दांव पर लगाने वाले समाज सेवी वॉरियर्स का सम्मान कर आबन्तिबाई लोधी महासभा ने उन्हें इस कारनामों के लिये सम्म्मनित किया।इसके लिए उन्हाेंने अपना-अपना तरीका अपनाया है

जिन समाजसेवियों ने असहाय व लाचारों की सेवा धर्म,जाति पात व मज़हब से ऊपर उठकर एक सच्ची मानवता की मिसाल कायम की। जिससे पता चलता है कि वास्तव में काबिले तारीफ़ हैं इसके लिये इन योद्धाओं की जितनी सराहना की जाए कम हैं उनकी यही दरियादिली और मानवतावादी सोच और सेवाभाव को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए इन कोरोना महायुद्धाओ को उनके घर घर व कार्यलयओ में जाकर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सीताराम राजपूत व जिलाध्यक्ष मोतीराम लोधी ने एक प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित कर उनके ज़ज़्बे को दिल से सलाम किया।

इस दौरान कोरोना युद्धाओ के रूप में  मेयर डॉ उमेश गौतम,पूर्वमंत्री अताउर्रहमान,पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, हाजी शकील कुरैशी,पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन,डॉ प्रमेंद्र महेश्वरी,ज्ञानी काले सिंह,गुलशन आनन्द,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,अशवनी ऑबराय,छोटी सी आशा की अध्यक्ष पारुल मलिक,युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन मिश्रा,विशाल मल्होत्रा,पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आंनद,देवराज चंडोक,दीक्षा सक्सेना,हरजीत सिंह,राजेन्द्र रावत,राजा सेठी,एसके राघव,मुशर्रफ खान,हाजी साकिब रज़ा खान,सैफ खान,राहुल महाजन,इसराफिल खान राशमी,महेश चन्द्रा,प्रमोद कुमार,मनीष चन्द्रा उपाध्याय,डॉ क़दीर अहमद,जय आदि को सम्मानित किया गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें