यमुना एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग से आने वाले वाहनों का होगा डायवर्जन, पढ़े पूरी डिटेल

गुरु पूर्णिमा पर्व पर वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात को लेकर मथुरा पुलिस ने प्लान बनाया है। धर्म नगरी में भीड़ नियंत्रण को लेकर एसपी सिटी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें 23 जुलाई से 25 जुलाई तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

यह रहेगी यातायात की व्यवस्था

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को देखते हुए 23 जुलाई से 25 जुलाई तक वृंदावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

इन रास्तों से नहीं गुजर सकेंगे वाहन

  • छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
  • मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी।
  • एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे नहीं जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क

  1. मंडी पार्किंग
  2. दारुक पार्किंग
  3. TFC मैदान पार्किंग
  4. इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग

मथुरा की ओर से वृंदावन आने वाले वाहन यहां पार्क होंगे

  1. ITI ग्राउंड पार्किंग
  2. पागल बाबा ट्रस्ट की भूमिगत में पार्किंग
  3. चौहान पार्किंग

छटीकरा से वृंदावन आने वाले वाहन यहां पार्क होंगे

  1. वैष्णों देवी मंदिर के सामने की पार्किंग
  2. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग
  3. मल्टीलेवल पार्किंग
  4. अन्नपूर्णा पार्किंग, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग।
  5. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग में पार्क होंगे ।

ई-रिक्शा स्टैंड की यह रहेगी व्यवस्था

  1. अटल्ला चुंगी के पास वासुदेव पार्किंग
  2. जादोन पार्किंग

यमुना एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग से आने वाले वाहनों का होगा डायवर्जन

यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन होते हुए दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए जाएंगे। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें