यूपी के बेकाबू हुआ कोरोना, वाराणसी में सुबह ही मिले रिकॉर्ड केस

कोरोना ने अपना रफ्तार मंगलवार सुबह ही बढ़ा दिया हैं। जिले में सुबह आयी रिपोर्ट में 401 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2135 हो गई हैं। सोमवार को BHU अस्पताल में भर्ती 63 साल और 71 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतकों की संख्या 388 तक पहुंच गया हैं। 6 दिनों में कोरोना के चपेट में 1800 से ज्यादा लोग आए हैं। DM कौशल राज शर्मा ने सभी सरकारी, निजी कार्यालयों, अस्पताल, मॉल, होटल, रेस्ट्रां, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हेल्प डेस्क खोलने का आदेश जारी किया है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

बहुत से मरीज कोविड जांच के समय गलत नंबर बता रहे हैं

सोमवार को 432 और मंगलवार को 401 संक्रमित मिले। खास बात है कि टेस्ट के दौरान दर्जनों मरीजों ने अपना कांटेक्ट नंबर गलत लिखवा दिया हैं। परामर्श में स्वास्थ्य विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा आरती में 100 से ज्यादा लोगो की भीड़ न हो। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कोई आदेश आरती से जुड़ा नहीं मिला हैं। हम लोग गाइडलाइन फॉलो कर रहे हैं।

वरिष्ठ नागरिकों में टीकाकरण को लेकर उत्साह

16 जनवरी से चार अप्रैल तक 1,12,842 लोगों को टीका लग चुका हैं। स्वास्थ्यकर्मी पहला डोज- 21,520, दूसरा डोज- 15,256 और फ्रंट लाइन वर्कर्स पहला डोज- 16,833, दूसरा डोज- 14,166 वरिष्ठ नागरिक पहला डोज- 61,690, दूसरा डोज- 195, गंभीर मरीज पहला डोज- 15,871 और दूसरा 157, 45 प्लस में पहला डोज – 3060 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें