यूपी में कोरोना संक्रमण तेज़,लखनऊ महापौर की पुत्रवधू, ओएसडी और स्टाफ कोरोना संक्रमित

लखनऊ,राजधानी में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी से महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रेशु भाटिया संक्रमित हो गयी। इसके साथ ही महापौर के ओएसडी विनय सिंह सहित महापौर के पीएसओ, दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और अर्दली, सहायक रवि जैसवाल और कैम्प कार्यालय में तैनात स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए।

जिसको देखते हुए एतिहातन कैम्प कार्यालय को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। जिसके चलते महापौर ने एतिहातन स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि महापौर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पुत्र का भी कोरोना वायरस संक्रमण से न‍िधन, भाई ऑक्‍सीजन स्‍पोर्ट पर

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व पूर्व मंत्री भगवती सिंह (Bhagwati Singh) के न‍िधन (death) के बाद अब कोरोना वायरस (COVID 19) संक्रमण से भगवती सिंह के पुत्र राकेश सिंह (67 वर्ष) का निधन हो गया है। लखनऊ में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1410 पहुंच चुका है। 

यूपी में कोरोना संक्रमण ने भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। रोजाना कोरोना संक्रमितों और उनसे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। पूर्व मंत्री भगवती सिंह की कोरोना से मौत के 12 दिन बाद उनके बेटे राकेश कुमार सिंह की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलाज में देरी होने की वजह से राकेश सिंह की मौत हुई है। लोहिया अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वहीं, उनके भाई भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

पूर्व मंत्री भगवती सिंह का 4 अप्रैल को निधन हुआ था। भगवती सिंह ने अपना शव केजीएमयू को दान दे दिया था। जब केजीएमयू टीम शव लेने आई तो उसने कोरोना जांच की, जिसमें पूर्व मंत्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। केजीएमयू ने शव वापस कर दिया। पूर्व मंत्री के संपर्क में आने से उनके दोनों बेटे राकेश कुमार और हृदयेश कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार सुबह राकेश का निधन हो गया। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर उनका निधन हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें