रहे सावधान ! 11 हजार की विद्युत लाइन से कभी भी हो सकता है हादसा

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। ब्लाक नवाबगंज के सहाबा स्थित विद्युत सब स्टेशन से कस्बे मे 11 हजार की विद्युत लाइन आयी है। जिससे रूपईडीहा मे रखे गये सभी ट्रांसफार्मरों को 11 हजार की लाइन से सप्लाई दी गयी है। यही ट्रांसफार्मर घरेलु व व्यवसायिक प्रयोग के लिए 220 वोल्ट की आपूर्ति कस्बे मे करते है। कस्बे के विभिन्न ट्रांसफार्मरों को दी गयी 11 हजार की लाइन के नीचे जाल नही लगाये गये है। भीषण गर्मी की वजह से ये 11 हजार की लाइन के तार गर्म होकर नीचे झुक जाते है व लड़ते लड़ते बचते है। सपा के कार्यकाल मे ठेके पर पूरे जिले मे ऐसे कार्य कराये गये है। कस्बे मे 11 हजार की लाइन सेंट्रल बैंक चैराहे से रेलवे स्टेशन तक, सेंट्रल बैंक चैराहे से जानकी राईस मिल व साकेत नगर तक गयी है।

जो खतरे का सबब बन गयी है। पिछली गर्मी मे रेलवे स्टेशन रोड पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था। जिससे भीषण हादसा होते होते बचा था। उस समय विद्युत विभाग से उपभोक्ताओं ने इन तारों के नीचे जाल बिछाने की मांग की थी। जो विद्युत विभाग ने अनसुनी कर दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें