राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर तुरंत सूची उपलब्ध करायें : जिला निर्वाचन अधिकारी


– विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं केे नाम शामिल कराने में सभी दल करें सहयोग – महेन्द्र बहादुर सिंह


मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक भारत निर्वाचन आयोग केे निर्देशानुसार आयोजित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावे, आपत्तियां (फार्म-6, 6ए,7 8, 8क) प्राप्त करने का कार्यक्रम 01 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जो 30 नवम्बर तक संचालित रहेगा, जनसामान्य की सुविधा के लिए विशेष अभियान की तिथियां 07, 13, 21 एवं 28 नवम्बर निर्धारित है, विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी, रातनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेन्ट व सुपरवाइजर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नया नाम पंजीकृत कराने, आपत्ति, नाम संशोधन व स्थान परिवर्तन हेतु फार्म भरकर आवेदन किये जायेंगे, शेष तिथियों में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची अपडेशन का कार्य करेंगे।


डीएम ने बताया कि फार्म-6 फोटोयुक्त नामावलियों में अपना नाम सम्मिलित कराये जाने, फार्म- 6ए प्रवासी भारतीयों के लिए, फार्म-7 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों से नाम अपमार्जित कराये जाने, फार्म-8 निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम की किसी प्रविष्टि में संशोधन, फार्म-8ए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निवास, स्थान परिवर्तन के लिए यह सभी दावे, आपत्तियों संबंधी आवेदन फार्म बीलएओ, पदाभिहित अधिकारी, तहसील कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जायेंगे, भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर nvsp.inपर ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 01 नवम्बर को होगा, 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी, प्राप्त आपत्तियों, दावों का निस्तारण 20 दिसम्बर तक किया जायेगा, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को होगा।

 
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों पदाधिकारियों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में 01 जनवरी 2022 को आधार मानते हुये 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं के नाम शामिल हों, इसके लिए राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी महाविद्यालयों में मतदाता पंजीकरण हेतु को-ऑर्डिनेटर, हेल्पडेस्क की स्थापना करायी गयी है। उन्होने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक – नव युवतियों से फॉर्म- 6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराना, 18 से 19 आयु वर्ग के छूटे मतदाताओं के नाम शामिल कराना, मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाना, जनपद की मतदाता सूची में जेंडर रेशियो का सुधार कर मतदाता सूची को अद्यावधिक करना है ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे, किसी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल न रहेे।


डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नया नाम शामिल कराने, किसी के नाम में कोई त्रुटि हो उसे ठीक कराने, मतदाता की मृत्यु की दशा में उसका नाम डिलीट कराने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप, राष्ट्रीय मतदाता सर्विस पोर्टल ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन करें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनगणना के अनुसार मतदाता सूची में महिलाओं के जेंडर रेशियो कम है, जनगणना के अनुसार 01 हजार पुरूष के सापेक्ष 876 महिलाएं है जबकि जनपद की मतदाता सूची में 1000 पुरुष के सापेक्ष मात्र 849 महिला मतदाता हैं, सभी इस ओर ध्यान दें और अभियान के दौरान अधिक से अधिक महिलाओं के नाम शामिल कराने में योगदान दें।

 
बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अध्यक्ष बीजेपी प्रदीप चौहान, अध्यक्ष कांग्रेस विनीता शाक्य, अध्यक्ष रालोद विद्याराम यादव, समाजवादी पार्टी से देवेन्द्र सिंह यादव एड., बसपा से मानसिंह सुमन, विजेन्द्र सिंह माथुर, भीम सेना से मुंशी लाल शाक्य, बीजेपी से करन पाल सिंह चौहान, निर्वाचन कार्यालय से सुनील मिश्रा, प्रवीन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें