समाजसेवा से जुड़कर लोगो की मदद करने वाले देव भाष्कर सिंह के आकस्मिक निधन पर जिला ओलंपिक संघ ने व्यक्त किया शोक

अम्बेडकरनगर-बहुत ही कम उम्र में समाजसेवा से जुड़कर लोगो की मदद करने और खेल गतिविधियो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले देव भाष्कर सिंह पिंटू के आकस्मिक निधन पर अम्बेडकरनगर जिला ओलंपिक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.बाला पैकोली निवासी देव भास्कर खेल से काफी लगाव रखते थे. 36 वर्ष की अल्पायु में ही डेंगू के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को इनका इनका निधन हो गया.

खेल जगत ने इसपर गहरा शोक व्यक्त किया है.जिला ओलंपिक संघ ने एक बैठक कर गहरा शोक व्यक्त किया. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.मुख्य रूप से संरक्षक अस्वनी मिश्र मौजूद रहे.बैठक का संचालन जिला सचिव डॉ हनुमान सिंह ने करते हुए कहा देव भाष्कर के निधन से जो अपूर्णीय छति हुई है इसकी भरपाई नही की जा सकती,जनपद में कोई भी खेल होता था देव भाष्कर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे,

संरक्षक अश्विनी मिश्र ने कहा कि देव भाष्कर के निधन से जनपद में खेल जगत का बड़ा नुकसान हुआ है अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि देव भास्कर सिंह बहुत ही मृदु भाषी और मिलनसार थे इनका असमय चला जाना काफी दुखद रहा,बैठक में जिला सचिव एथलेटिक्स संघ सुधीर चतुर्वेदी ,जिला सचिव तैराकी संघ मृत्युंजय सिंह,जुडो सचिव मंगेश सहित हैंडबॉल और हाकी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें