सेंथल मे पुलिस की नाक के नीचे खुल रही निर्माण सामग्री की दुकानें

बरेली। सेंथल। लॉकडाउन के दौरान जहां पूरे देश का लगभग सारा कारोबार बंद पड़ा है। सरकार ने सिर्फआवश्यक चीजों की अनुमति दी। वही लॉक डाउन में रेता -बजरी की दुकानों पर धड़ल्ले से काम चल रहा हैं। वह भी पुलिस के नाक के नीचे। दूसरे जिले के कई ट्रक कई नाके क्रांस करके रेता बजरी भरकर  सेंथल की मार्केट में आते हैं और पुलिस को इस बारे में कुछ पता ही नहीं। थाना हाफिजगंज क्षेत्र से सटा सेंथल कस्बे में सुबह से ही रेता बजरी की ढुलाई के साथ कारोबार जमना शुरू हो जाता हैं। सूत्रों की मानें तों दुकानदार अपनी दुकान का शटर डाउन करके इधर उधर खड़े रहते हैं। दिनभर दुकानो पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है।

दुकानदार खुलेआम ग्राहकों को बिल बनाकर देते हैं। ट्रको से माल उतरता हैं दिनभर मज़दूर माल की ढुलाई करते हैं और वही स्थानीय पुलिस आँखे मूंदकर तमाशा देखती हैं। वही देखा जाए तों क़स्बे मे रेता-बजरी और सीमेंट-सरिया की दुकानों में भारी इजाफा हो चुका है। विक्रेताओं के पास इन्हें स्टोर करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। नतीजतन, एक दुकान खोलकर उसमें दफ्तर बना लेते हैं तथा सीमेंट-सरिया और रेता-बजरी को दुकान के बाहर सड़क के किनारे डाल दिया जाता हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि सेंथल की बाजार से चौकी की दूरी 200 मीटर है।जिसके बाद भी स्थानीय पुलिस बेख़बर हैं। वही सूत्रों की मानें तों निर्माण सामग्री भंडारण और बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, सीमेंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिंग,की दुकानें बाजार में बेरोकटोक खुल रही हैं। वही सेंथल के चौकी इंचार्ज राजकुमार का कहना हैं कि वो रोज़ गश्त करते हैं। ऐसे मे उन्होंने अभी तक दुकानें खुली नहीं देखी हैं। अगर ऐसा हैं तों उन दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें