प्रापर्टी डीलर लापता केस में 12 दिन फिर भी खाली हाथ

औरैया। लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अमित दुबे के औरैया से लापता होने के 12 दिन बीत गये लेकिन पुलिस के हाथ फिर भी खाली है।। पुलिस के मुताबिक तलाश जारी है। लापता डीलर के परिजनों ने सवाल खडे करते हुए अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस की चार टीमें व एसओजी की टीम लगातार प्रापर्टी डीलर की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में एसपी सुनीति का कहना है कि प्रापर्टी डीलर अमित दुबे की तलाश को लगातार प्रयासरत हैं। ऐसे में उसके गुम हो जाने तथा अब तक पता न लगने को लेकर हर बिंदु पर जांच करने में जुटे हैं। उम्मीद है जल्द ही कामयाबी मिलेगी। जैसाकि मालूम हो कि कानपुर देहात जिले के लक्ष्मणपुर मिलकपुर के मूल निवासी अमित दुबे लखनऊ में पिछले दस सालों से रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। पांच जुलाई की सुबह सात बजे उनकी कार दिबियापुर रोड पर लावारिस हालत में मिली थी। खाली कार में खून के निशान मिले थे। गाड़ी के शीशे बंद थे। अंदर चाबी भी लगी थी। गाड़ी के अंदर खून से सना एक रुमाल चालक सीट के नीचे पड़ा था। तो वहीं खून के धब्बे लगा एक कागज रखा था। उसी दिन देर रात प्रॉपर्टी डीलर अमित दुबे के पिता कमलेश दुबे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...