70 दिन में 4 बार पुलिस के सामने आई और फिर…क्या अतीक से भी ज्यादा खतरनाक है शाइस्ता !

Shaista Parveen News: शाइस्ता परवीन को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मी‌डिया रिपोर्ट के अनुसार, शाइस्ता 70 दिनों में 4 बार पुलिस को चकमा दे चुकी है।

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हर हफ्ते में नए-नए जगहों से लोकेशन मिल रही है। लेकिन पिछले 70 दिनों में शाइस्ता ने साबित कर दिया है कि ये माफिया डॉन अतीक अहमद से भी खतरनाक है और चालाक है।

पहली बार कौंशाबी में मिली थी लोकेशन
प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ लाख कोशिशों के बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता तक नहीं पहुंच पाई हैं। पहले पुलिस को उम्मीद थी कि बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद वह सामने आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर जब अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से भून दिया गया तब एक बार फिर लगा कि अब तो वह सामने आएगी। लेकिन यहां भी अनुमान गलत साबित हुए।

इसी बीच 19 अप्रैल को यूपी पुलिस को खबर मिली कि शाइस्ता कौंशाबी में छिपी है। इस पर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। ड्रोन की मदद से शाइस्ता की तलाश की गई, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई।

जैनब का ससुराल से बुर्का पहनकर हुई फरार
पुलिस को 25 अप्रैल को शाइस्ता का इनपुट एक बार फिर मिला। पता चला कि शाइस्ता अपनी देवरानी जैनब फातिमा के घर पर छुपी हुई है। इस पर पुलिस ने फिर प्रयागराज-कौशांबी बॉर्डर पर बने हटवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के सामने कई सारी महिलाएं खड़ी हो गईं और शाइस्ता इसका फायदा उठाकर फरार हो गई।

1 मई को सरकारी बस में दिखने का मिला था इनपुट
1 मई को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया। इस फोन पर पुलिस को बताया गया कि उसने शाइस्ता को एक बस में सवार देखा है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को जानकारी दी। कॉल करने वाले शख्स ने प्राइवेट बस का नंबर भी पुलिस को शेयर किया था। शाइस्ता के लोकेशन की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बस का घंटों तक पीछा किया। बस मिलने पर पुलिस ने उसे रोका और जब छानबीन की गई तो शाइस्ता उसमें नहीं मिली। फिर एक बार पुलिस शाइस्ता को पकड़ते-पकड़ते रह गई।

कछार में भी पुलिस को दिया चकमा
4 मई यानी बुधवार को एक बार फिर यूपी पुलिस को शाइस्ता के बारे इनपुट मिला। बताया गया शाइस्ता कछार इलाके में गंगा किनारे के एक गांव में है। वहीं छुपकर वो अपने लोगों से संपर्क कर रही है। इस पर पुलिस की टीम कछार में बने गंगा किनारे के गांवों में छापेमारी की, लेकिन शाइस्ता इस बार भी फरार हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन