
70 और 80 के दशक की बेहद मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल को भला कौन नहीं जानता. अपने समय में सिमी ने अपनी कलाकारी से न केवल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में तलहका मचा दिया था बल्कि देश के करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया था. अगर आपको साल 1970 में आई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ याद हो तो उसमे भी सिमी मुख्य किरदार में नजर आई थी. यूँ तो इस फिल्म में उनका रोल ज्यादा लम्बा नहीं था लेकिन बावजूद इसके अपने एक सीन की वजह से उन्होंने पूरे बॉलीवुड में खलबली मचाकर रख दी थी.
याद दिला दें कि फिल्म मेरा नाम जोकर में सिमी का एक सीन था जहाँ उन्हें खेत में कपड़े बदलने थे, ये सीन उस वक्त हिंदी सिनेमा का सबसे चर्चित सीन रहा था. आपको शायद यकीन नहीं होगा कि उस समय सिमी की उम्र महज 15 साल थीं. खेत में सिमी का कपड़े बदलते हुए सीन पर्दे पर आते ही वो सुर्ख़ियों में आ गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल का जन्म दिल्ली में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश इंग्लैंड में हुई थी. इंग्लैंड में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करते हुए सिमी का परिवार उन्हें युवावस्था में वापस भारत ले आया था.
साल 1980 में सिमी और सलमान तासीर के संबंधो को लेकर भी खबरें उठी थी. दोनों का अफेयर एक लम्बे समय तक चला चला था. सलमान तासीर पाकिस्तनी के एक जाने-माने बिजनेसमैन थे जो बाद में पाकिस्तान के गवर्नर भी बन गये थे.
बाद में दोनों अलग हो गये थे और फिर सिमी ने रवि मोहन के साथ शादी कर ली थी. सिमी की ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और इन दोनों ने भी कुछ ही सालों में तलाक ले लिया था.