बहराइच में तैनात करोना से जान गवाने वाले इंस्पेक्टर के परिवार को दिया गया 50 लाख का चेक

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l बहराइच में तैनात इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस से मौत के मामले में शासन ने मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी है l बहराइच पहुंचे रणविजय सिंह सभापति दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति विधान परिसद उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख का चेक दिया साथ ही साथ  एक सर्टिफिकेट भी दिया।


बहराइच पहुंचे रणविजय सिंह सभापति दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति विधान परिसद उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया कि मनोज कुमार मिश्रा जो कि बहराइच में तैनात थे जिनको ड्यूटी के दौरान करोना हो गया था l जिसके चलते उनकी जान चली गई l उन्होंने बहराइच पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कप्तान साहब ने भी अपने विभागीय कर्मचारी की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया l साथ ही जो विभागीय मदद हो सके अपने विभाग द्वारा कलेक्शन करके 30 लाख रूपए मृतक की पत्नी पूजा मिश्रा  को दिया l

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा भी इन्हें 50 लाख रुपए की धनराशि उनके अकाउंट में डलवा दी गई है l जिसको सौंपने आज हम बहराइच आए थे l उन्होंने बताया कि हमने इनका प्रार्थना पत्र ले लिया है l उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से यह विनती करूंगा कि जल्द ही इनके परिवार में  मृतक आश्रित में किसी को सेवा का अवसर प्रदान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन