बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया


मैनपुरी – राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने श्री देवी मेला ग्राम सुधार प्रदर्शनी के पंडाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली आशा, ए.एन.एम., लेखपाल, महिला स्वास्थ्यकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुये कहा कि आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य केन्द्र, प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का ही परिणाम है, बालिकाओं की बेहतर शिक्षा, सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है, प्रदेश बालिका अपने आपको सुरक्षित महसूस करें इसके लिए वूमेन हैल्पलाईन की स्थापना कर प्रत्येक थाने महिला हैल्प-डेस्क बनाया गया है, जहां महिला बेझिझक अपनी शिकायत, समस्या महिला पुलिसकर्मी को ही दर्ज करा सकती है।


आबकारी,मद्य निषेध मंत्री, जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाली ए.एन.एम. सुमन यादव, रीमा वर्मा, सीएचओ प्रगति, संगिनी सुषमा, आशा, रानी बेगम, केतकी, सहायक अध्यापिका नेहा हजेला, किरन शाक्य, शौलजा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा, गीता, रीनू दुबे, काॅस्टेबल कुसुम चाहर, ललिता, रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष एकता सिंह, महिला लेखपाल गोल्डी, अल्का सिंह, आकाक्षां अग्निहोत्री को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह माॅ शेरा वाली की पंकज, कान्हा समूह की पूजा पाल, जाहरवीर स्वयं सहायता समूह की दिव्या, कन्या इण्टर काॅलेज मानपुर हरी की मंजू कश्यप, राजकीय जू.हा. स्कूल रोशिंगपुर की नाजर सिंह, राजकीय जू.हा. स्कूल लहरा की एसपी सिंह को भी सम्मानित किया। उन्होने विश्वकर्मा, एक जनपद-एक उत्पाद के तहत 150 लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओडीओपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये। एक जनपद-एक उत्पाद के तहत इमराना बेगम, रूबीना हासिमी, नाजिशबानो, शाह गुप्ता, गोसिया को वस्त्र सिलाई एवं कढ़ाई जरदोजी टूलकिट उपलब्ध करायी।


कार्यक्रम में कुं.आर.सी. इण्टर काॅलेज, राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के साथ बालिका सुरक्षा, देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जादूगर देव ने जादू के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़़ाओ, स्वच्छता आदि पर आधारित मोहक कार्यकम प्रस्तुत किये, जादूगर देव के हैरतंगेज करतब देख पंडाल में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर जादूगर का उत्साह वर्धन किया। पूजा लोकगीत पार्टी, कृष्णा लोकगीत पार्टी के कलाकारों ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बालिका सुरक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत किये।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी, उनकी धर्मपत्नी, बेटी मायरा, मिशिका को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें