भास्कर समाचार सेवा
मथुरा : गोवर्धन के गांव अड़ींग में बुधवार को आठ वर्षीय बालक परिजनों से स्कूल जाने की बोलकर खेलते हुए अड़ींग बाईपास इधर-उधर भटकता देख अपने किसी कार्य से जा रहे प्रधान प्रतिनिधि अमित रावत बच्चे को पुलिस चौकी अड़ींग ले आये। और बच्चे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसके परिजनों को सूचना कर दी गई। सूचना के उपरांत बच्चे के परिजन अड़ींग पुलिस चौकी पहुंचे यहां चौकी प्रभारी प्रलव प्रताप सिंह द्वारा बच्चा उसके पिता महेश निवासी भीम नगर गोवर्धन को सिपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार बच्चे ने अपना नाम वेद प्रकाश पुत्र महेश निवासी भीम नगर गोवर्धन बताया जो कक्षा 2 का छात्र है। बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे के पिता ने प्रधान प्रतिनिधि अमित रावत और अड़ींग पुलिस चौकी प्रभारी व अन्य स्टाफ की सहराना की।