कोरोना और पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने किया पैदल मार्च


भास्कर ब्यूरो

भोगांव/मैनपुरी। कोविड-19 के बढते प्रकोंप को लेकर शासन प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढाते हुये लोगों से आवाहन किया है कि सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें एंव मास्क जरूर लगायें। इसी को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी एंव पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस बल ने नगर में पैदल भ्रमण कर बिना मास्क लगाये लोगों से हजारों रूपये का शमन शुल्क वसूल किया। जिससे लोगों में हडकम्प मच गया। ज्ञात हो कि अप्रैल माह के शुरूआत से ही कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढता ही जा रहा है। जिससे हजारों की संख्या मंे लोग चपेट में आ रहे हैं। शासन प्रशासन नें कोविड-19 को रोकने के लिये जारी की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने के सख्त निर्देश दिये हैं। एसडीएम सुधीर कुमार नें सोमवार को भ्रमण करने के दौरान लोगांे से आबाहन करते हुये कहा कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें यदि फिर भी बाहर निकलें तो सामाजिक दूरी एंव मास्क का प्रयोग करें साथ ही दुकानदारों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करंे।

उन्होने दुकानदारों को चेतावनी देते हुये कहा कि जिन लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है शीघ्र ही हटा लंे, अन्यथा उनके विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने कहा कि शासन की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करें यदि कोई भी लापरवाही बरतेगा तो उसका चालान कर उससे शमन शुल्क वसूला जायेगा।

थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने वताया कि भ्रमण के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों को बिना मास्क लगाने के आरोप मंे हजारो रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आर.के सिंह, कस्बा इंचार्ज उदल सिंह, महिला हैल्प डैस्क प्रभारी नीता महेश्वरी आदि पुलिस बल मौजूद था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें