
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने रिसिया क्षेत्र के गांवों में लगाई चौपाल।
किसानों की समस्याओं को सुना निस्तारण का दिलाया भरोसा
कुतुब अन्सारी
बहराइच l उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्ंजय सिंह ने या थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्रामीणों को कोविड-19 जैसी महामारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई और बचाव के तरीके भी बताए गए।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों तथा जरूरतमंदों की समस्याओं को देखते हुए गंभीर रुख अख्तियार किया गया है इसके लिए जहां जिलेवार नोडल अधिकारी भेजे जा रहे हैं वही जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह गांव में जाकर किसानों की समस्याओं को जाने तथा उसे निस्तारित कराने की भी कोशिश करें शासन के इस आदेश के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञान्ंजय सिंह ने रिसिया के विभिन्न गांवों मैं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोविड 19 का संक्रमण सर्दी के मौसम में और तीव्र हो सकता है इसके लिए ग्रामीणों को बचाव के सारे रास्ते अपनाने होंगे उन्होंने कहा कि बगैर मास्क लगाए भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाया जाए तथा हाथ मुंह को समय-समय पर धोते रहना भी अनिवार्य है अप्पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह अपराध नियंत्रण की दिशा में सार्थक प्रयास करें महिला उत्पीड़न के मामलों में विशेष रूप से सतर्कता बरतें इस मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने वरासत के मामलों को लेकर राजस्व कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने राजस्व संबंधी मामलों की जानकारी अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों से ली तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते रहने का निर्देश दिया चौपाल में क्षेत्रीय गांव के पंचायत प्रतिनिधि व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।