सांसद से न्यायालय बिल्डिंग निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं ने की वार्ता

भास्कर समाचार सेवा 
हापुड़। बार एसोसिएशन हापुड के अध्यक्ष रामनिवास सिहँ व सचिव विकास त्यागी के नेतृत्व में हापुड बार के अधिवक्तागण का एक प्रतिनिधि मण्डल ने मेरठ-हापुड लोकसभा सांसद अरूण गोविल से मिलकर जिला न्यायालय की भूमि के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से धन रिलीज कराने में दिये सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर हापुड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिहँ एवं सचिव विकास त्यागी द्वारा सांसद अरुण गोविल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होने हापुड बार के अधिवक्ताओं की परेशानी को समझा तथा उनके मान सम्मान से जुडी जिला न्यायालय के निर्माण की भूमि के कय करने के लिए धन आंवटन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हापुड बार हमेशा आपकी आभारी रहेगी। प्रतिनिधि मण्डल में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने सांसद जी से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने भूमि के लिए धन आंवटन कराया है उसी प्रकार बिल्डिंग निर्माण के लिए भी धन आंवटन कराने में हापुड बार का सहयोग करें। इस पर लोकसभा सांसद अरूण गोविल ने हापुड बार के प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाया कि बिल्डिंग की भूमि क्रय होने के बाद शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर जिला न्यायालय के भवन के निर्माण के लिए धन आंवटित कराया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रामनिवास सिहँ, सचिव विकास त्यागी, महेन्द्र सिहँ, वीरेन्द्र सैनी, अक्षय गुप्ता, अजय सैनी, अहमद, संजय कंसल, गुलाब सिहँ, अकुंर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें