पुलिस के रवैय्ये के खिलाफ महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे आमरण अनशन

गाजियाबाद। जूना अखाड़ा के नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी महाराज ने पुलिस पर एकतरफा करवाई का आरोप लगाते हुए अगले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आमरण अनशन की घोषणा की।

एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि योगी जी के राज में भ्रष्ट,अयोग्य और राजनीति से प्रेरित पुलिस अधिकारी शिवशक्ति धाम डासना को उजाड़ने के प्रयास कर रहे हैं। यह असहनीय है।अधिकारियों की रणनीति शिवशक्ति डासना को उजाड़कर मेरी हत्या करवाने की है जिसके लिए उन्हें बहुत मोटी धनराशि प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर एक वर्ग विशेष के लोगों को मन्दिर में घुसने और साधुओं को चाकू से गोदने तक कि आजादी और हिन्दुओ के पांच पांच वर्ष के बच्चों को मन्दिर न जाने देने वाली पुलिस इस बात के विरोध पर मुझ पर गुंडा एक्ट लगाना चाहती है ताकि वर्ग विशेष के लोग मेरी हत्या कर सके।

उन्होंने कहा कि स्वामी नरेशानंद जी पर हमले के बाद हम उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे थे पर विधायक अजीतपाल त्यागी और विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने हमे 2022 के चुनावों का वास्ता देकर आंदोलन करने से रोका और योगी जी के नुकसान का वास्ता दिया परन्तु आज जिस तरह से शिवशक्ति धाम को उजाड़ने की और मेरी हत्या की साजिश पुलिस अधिकारी कर रहे हैं, ये बहुत दुखद है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्वयं जाकर गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी को सारा मामला बता कर उनसे न्याय की मांग करेंगे और यदि जिलाधिकारी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो अगले सप्ताह से योगी जी के आवास पर आमरण अनशन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें