तोड़फोड़ को लेकर पानीगांव क्षेत्र में पनपा आक्रोश।

बन सकती है आंदोलन की रूप रेखा, लोग हुए लामबंद

भास्कर समाचार सेवा

बाजना-पानीगांव व उसके आसपास के इलाके में शुक्रवार को होटल,ढाबे और कॉलोनियों में की गई तोड़फोड़ से स्थानीय वाशिन्दों में आक्रोश पनप रहा है।
शुक्रवार को बड़े पैमाने पर इस इलाके यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने होटल ढाबे कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया था, शनिवार को ऐसे पीड़ितों व अन्य होटल,ढाबा व कोलोनी स्वामियों ने पानीगांव के एक ढाबे पर आपात बैठक आयोजित की, बैठक में लोगों ने यीडा की कार्यवाही को अनुचित ठहराते हुए आगामी कार्यवाही पर रोक लगाने और यीडा द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की मांग की, बैठक में कहा गया की कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण है। बैठक में भाकियू भानू के प्रदेश पदाधिकारी हरेश ठेनुआ ने कहा कि हिटलर शाही कार्यवाही के खिलाफ जल्द जन आंदोलन किया जाएगा।

न करें पैसा निवेश

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार ने कहा है कि इस क्षेत्र में भविष्य में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, जिसमें हेरिटेज सिटी भी शामिल है, ऐसे में लोग इस इलाके में पैसा निवेश करने से बचें, उन्होंने बताया कि पानीगांव, भूतिया व ढकू क्षेत्र में ज्यादातर कॉलोनी व व्यवसायिक प्रतिष्ठान यीडा के मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें