- स्थानांतरण होने तक जारी रहेगा आंदोलन
पट्टी, प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाल द्वारा अधिवक्ताओं व फरियादियों के साथ आए दिन की जा रही बदसलूकी से परेशान अधिवक्ता समुदाय ने आज पट्टी कोतवाल के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। तहसील परिसर से एकत्र अधिवक्ताओं ने पट्टी कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहे। बाद में कोतवाल का पुतला फूंकने के बाद चेतावनी दी कि जब तक कोतवाल का स्थानांतरण यहां से नहीं होता, तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन चलता रहेगा। अधिवक्ताओं का मानना है कि इस कोतवाल के रहते फरियादियों को न्याय नहीं मिल सकता।
मंगलवार को अधिवक्ताओं में पट्टी कोतवाल के अमर्यादित व्यवहार को लेकर काफी गहरा रोष रहा जिसमें जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोतवाल पट्टी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए और तत्कालीन का स्थानांतरण कराया जाए।
पुस्तकालयाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोच्च है। पट्टी कोतवाल के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार की निंदा की जाती है। शासन प्रशासन से तत्काल इनका स्थान तरण करते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान राकेश कुमार मिश्र, वरुण पांडे, अनिल सिंह, अमित चैरसिया, शिव शंकर सिंह, रामा शंकर पाठक, अमरीश त्रिपाठी, वाजिद अली, रणविजय सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, चंद्र तिवारी, दिलीप मिश्रा, चंदन सिंह, अभिषेक शुक्ला, विकास तिवारी, अनुराग तिवारी सहित अधिवक्ता उपस्थित रहे।