कैसरगंज में अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता संघ नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज तहसील के बार एसोसिएशन कैसरगंज के अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कैसरगंज तहसील परिसर के सामने नेशनल हाइवे पर किया चक्का जाम। और नारे बाजी की।

मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल पहुंच कर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि आप सभी से मिलकर वार्ता करेंगे जिसे समस्या का निराकरण हमारे माध्यम से हो सके।जिससे अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन को हटाया l बार एसोसिएशन कैसरगंज की एक बैठक बार भवन में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राज किशोर यादव ने तथा संचालन महामंत्री देव शरण सिंह ने किया। बैठक के पश्चात अधिवक्ताओं ने तहसील कैसरगंज के अधिकारियो व कर्मचारियो के कार्य व्यवहार से क्षुब्ध होकर तहसील परिसर के सामने नेशनल हाइवे पर।चक्का जाम किया आधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव बताया कि तहसील में समय से पत्रावलियो में आदेश पारित नहीं किया जा रहा है।

लंबित पत्रावलियो के निस्तारण में भी कोई अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं। पुरानी तहसील की सफाई भी नहीं कराई जा रही है जिससे अधिवक्ता कभी भी संक्रामक रोग से ग्रसित हो सकते हैं।अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियो से दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। ऐसे तमाम प्रकरणो से अधिवक्ता बेहद क्षुब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 3 मार्च से 6 मार्च तक तहसील के सभी न्यायालयों के कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है और उसी क्रम में अधिवक्ता बुधवार को कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ के महामन्त्री देवशरण सिंह ने बताया कि गुरूवार को अधिवक्ता दोपहर 12:30 से 1 बजे तक लगभग आधे घण्टे तक तहसील गेट के सामने चक्का जाम करेगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालक राम सरोज, मनोज सिंह, मनोहर लाल वर्मा, अजय प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह, हरीश गुप्ता, राधेश्याम यादव, सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें