शहजाद अंसारी
बिजनौर। किसान के साथ मारपीट करने के आरोपी लेखपाल को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं भाजपाइयों ने एएसपी ग्रामीण से मिलकर पुलिस की भी शिकायत करते हुए आरोपी लेखपाल को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर चतर निवासी किसान टीकम सिंह शुक्रवार को अपने पुत्र गौरव चैहान के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदन पर पात्रता रिपोर्ट लगवाने के लिए हल्का लेखपाल रणवीर सिंह नागर के पास धामपुर तहसील गया था। लेखपाल ने उसके आवेदन पर रिपोर्ट नहीं लगाई और 500 रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत की रकम न देने पर दोनों के बीच में मारपीट हो गई। किसान ने लेखपाल और कई अज्ञात लेखपालों के खिलाफ धामपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किसान टीकम सिंह भटियाना मंडल में भाजपा के उपाध्यक्ष है, मामला इसी कारण और ज्यादा तूल पकड़ गया। डीएम रमाकांत पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी लेखपाल को देर रात में ही निलंबित कर दिया था।
भाजपा नेता महेंद्र धनौरिया के नेतृत्व में कई भाजपाई किसान टीकम सिंह को लेकर बीते दिन एएसपी (ग्रामीण) संजय कुमार से मिले। भाजपाईयों ने शिकायत करते हुए कहा कि पीडित किसान मारपीट के बाद जब धामपुर थाने पहुंचा तो वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। एएसपी (ग्रामीण) संजय कुमार ने जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना की जांच कराई जा रही है किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।