औरैया : पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई मीडिया अधिकार मंच के सदस्यों को शपथ

 औरैया। स्थानीय साईं मैरिज गार्डन मंडी समिति के समीप इटावा रोड पर मीडिया अधिकार मंच भारत का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने अपने वक्तव्य दिये।मीडिया अधिकार मंच भारत के तत्वावधान में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक सतेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय हाईवे इटावा रोड मंडी समिति के समीप साईं मैरिज गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें मंच के पदाधिकारियों ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर  एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश वर्तमान मानव अधिकार पर्यवेक्षक संयुक्त राष्ट्र संघ अंचल द्विवेदी ने सभी नव नामित मंच के पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया को निर्भीक होकर जनता की आवाज को उठाना चाहिए , तथा शासन व प्रशासन के पक्ष को भी निष्पक्ष भाव से जनता के बीच में लाना चाहिए। ऐसा करने से मीडिया कर्मियों का सम्मान जनता में बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीधर पांडे उर्फ मगलू पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता ने किया इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनलों के संवाददाता व नगर की गणमान्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें