बहराइच : चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच l थाना खैरीघाट पुलिस व राम गांव पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है l पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को धर दबोचा है जिनके पास से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई है l अगर गिरफ्तार चोरों की बात की जाए तो इनका लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास भी रहा है l पुलिस में अमर सिंह, राजकुमार दुबे, बलराम यादव, वीरेंद्र सिंह, को गिरफ्तार कर लिया है l
पुलिस ने चारों अभियुक्तों गिरफ्तार कर धारा 379/411/413/414/420/482 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है l पुलिस मामले में आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही कर रही है पुलिस का कहना है जो भी तथ्य निकलकर प्रकाश में आएंगे उस पर आगे और भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी