बहराइच : दरोगा जी खुद नहीं करते नियम का पालन

कैसरगंज/बहराइच l जी हां तस्वीरें सच बोलती है। यह मामला है थाना कैसरगंज अंतर्गत बस स्टॉप कोतवाली कोतवाली से चंद कदम दूरी पर का है यह दरोगा जी अपनी वर्दी की जोश में खुद को कानून की गिरफ्त में लोगों से जबरदस्ती चालान काटने पर करते आमदा हैं। और तो और दरोगा जी खुद अपनी बुलेट गाड़ी बीच रोड पर खड़ी करके चालान काटते हैं.
वह भी इंटरनेशनल हाईवे मार्ग जो कि एक दूसरे देश को कनेक्ट करने वाली अंतर्राष्ट्रीय मार्ग एनएचआई 27 पर खड़े नजर आ रहे हैं। लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली खाकी वर्दी खुद बेलगाम हो चुकी है और लोगों से फर्जी तरीके से अवैध तरीके से चालान काटने पर आमादा हो चुकी है जी हां जब तक यह खाकी वर्दी ही कानून का पालन नहीं करेंगे तो आम जनमानस का क्या हाल होगा।