विकास से कोसों दूर ग्राम पंचायत परमपुर, प्रधान व सचिव मिलकर कर रहे बंदरबांट

यहां बिना कार्य निकाला जा रहा विकास कार्यों का पैसा, ग्रामीणों में रोष, जांच की मांग

चित्र परिचय :001- अधूरे पड़े शौचालय, चोक हो चुकी नालियां व सम्पर्क मार्ग पर भरा कीचड़

संतोष मिश्र
नानपारा तहसील/बहराइच। जनपद बहराइच के खंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा परमपुर मे प्रधानी के लगभग साढ़े चार वर्ष बीतने के बाद भी विकास का कोई भी कार्य पूरा नही हुआ। सारे बिकास कार्य अधूरे पड़े हैं। परंतु भुगतान में कोई कोताही नहीं बरती गई। सभी भुगतान कर दिए गए।
ग्रामीणों के अनुसार इसी वर्ष कोरोना काल मे प्रदेश की सरकार के मंशा के अनुरूप इस ग्राम सभा में तीन माह पूर्व शरू किया गया मनरेगा के कार्य जिसके अंतर्गत साई गावं पुल से परमपुर पुल तक रोड पर मिट्टी पटाई का कार्य ,प्राथमिक विद्यालय परमपुर से निधान पुरवा पुल तक मिट्टी पटाई का कार्य यह दोनों कार्य अधूरे पड़े हैं। इसी प्रकार ग्राम सभा में कोयली के घर से प्राथमिक स्कूल तक इंटरलॉकिंग का काम अभी तक नहीं हुआ है जबकि यह प्राथमिक स्कूल जाने का एकमात्र रास्ता है कई बार ग्रामीणों के कहने के बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग न कराए जाने से स्कूल जाने वाले नौनिहालों को भी घुटनों तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है वहीं लोगों को आने-जाने में भी काफी कठिनाइयों उठानी पड़ रही हैं। इसी क्रम में दो माह पहले बृजेश के घर से पप्पू के घर तक मानक विहीन नाली का निर्माण कराया गया था जो मानक के अनुसार निर्माण में किया जाने से चंद दिनों में टूटकर नाली का वजूद समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान के खास दबंग साथी पप्पू, बद्री उर्फ राम मूर्ति, लल्लू पुत्र तीरथ राम ने भी अपने- अपने घर के सामने नाली को पाट लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खड़ंजा लगाने का कार्य भी पूरा नही किया गया।

ग्रामीणों का आरोप
गांव के गोविंद कुमार मिश्रा,राजेश,पांचू,भूरे,पिंटू सुरेंद्र,परशुराम,शोभावती आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान मंशाराम व ग्राम सचिव द्वारा मिलीभगत करके बिना निर्माण कार्य कराएं विकास कार्यों का भुगतान भी कागजों पर किया जा रहा है वहीं ग्रामीण का आरोप यह भी है कि कई बार खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है। जिससे यह ग्रामसभा योगी सरकार की मंशा के अनुरूप विकास से कोसों दूर है। विकास कार्यों में हो रही इस अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है तथा ग्रामीणों ने ग्राम सभा में किए जा रहे हैं वह कराए गए समस्त विकास कार्यों की भौतिक सत्यापन की जांच कराते हुए दोषी ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें