बाराबंकी : कमरे में कुंडे से लटका मिला दिव्यांग का शव, परिवार में कोहराम

निंदूरा बाराबंकी।कुर्सी के उमरा में 32 वर्षीय विकलांग युवक का शव उसके कमरे में कुंडे से लटकता मिला।सुबह जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा गांव निवासी अब्दुल राजिद पुत्र अब्दुल वहीद 32 वर्ष दोनों पैरों से दिव्यांग था।प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।
शनिवार सुबह जब वह अपने कमरे बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।जिस पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।