बाराबंकी : नायला और परवीन के भाग्य का फैसला आज

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत मेलारायगंज 77 द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु हुये मतदान में 1587 मतों के सापेक्ष कुल 844 कुल 53 प्रतिशत मत पड़े।बताते चलें कि ग्राम पंचायत उपचुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु बृहस्पतिवार को मतदान हुआ कुल 1587 मत थे जिसके सापेक्ष 844 ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग किया कुल 53 प्रतिशत मत पड़े। यहां पर ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा द्वारा इस्तीफा देने के कारण छह माह पूर्व रिक्त हुयी थी इस क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव में नायला खातून व परवीन दो महिलाओं के मध्य आमने सामने मुकाबला है।
खंण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अवधेश नारायण आदि ने मतदान के समय निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न। मतगणना आज विकास खंण्ड के स्व. बेनी प्रसाद वर्मा सभागार में होगी।