बाराबंकी : एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।ग्राम खुर्द मऊ निवासी 25 वर्षीय कुमारी मंजू पत्नी बृजेश कुमार प्रजापति को रात्रि में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई।इनके घर वालों ने एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया।वहीं कुछ देर बाद यूपी 32 बी जी 9687 एंबुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर शारदा सहायक नहर के पास महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिस पर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिनेश कुमार गिरि व पायलट शिव कुमार यादव एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर घर की आशा शिव देवी के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।