बाराबंकी : चंदा लगाकर माइनर की सफाई का कार्य शुरू कराया

निंदूरा बाराबंकी। सूख रही धान की फसल में किसानों ने प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज़ उठाने के बाद किसानों की बात कोई नहीं सुना तो किसान मायूस हो गए जनप्रतिनिधि लोग चुनाव के टाइम लोगों से बड़े-बड़े वादे और लुभावनी बातें करते हैं। और काम आने पर विभाग का रास्ता बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक साक्रेन्द्र प्रताप वर्मा से स्थानीय लोगों ने कस्बा रीवां सीवाँ में आयोजित चौपाल में मिलकर समरदा माइनर की सफाई करने की अपील की थी। परंतु माइनर की सफाई ना होने से मायूस किसानों ने चंदा लगाकर माइनर की सफाई कराने शुरू करा दी। किस माइनर पर दर्जनों गांव के किसानों की सिंचाई होती हैं।
कतुरी खुर्द,ककरहा,अमृतपुर,बाघमरिया,समरदा,बिलासपुर,मौलाबाद हजरतापुर आदि गाँवो की सिचाई इस माइनर से होती हैं।इस मौके पर किसान जय करन यादव रामविलास यादव दीपू यादव राजेंद्र यादव किशोर यादव शिवनंदन यादव साहिबान अजीज पप्पू रावत ईश्वर दीन पाल संदीप पाल राम सागर प्रजापति रामू प्रजापति रंजीत रावत आदि लोग मौजूद रहे।वहीं इस मामले में जब विधायक साकेन्द्र से बात की गई तो उनका कहना था कि जानकारी हो गई है काम कराया जायेगा।