बस्ती: 16 मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा है हैरान कर देने वाला…

 बस्ती :” बस्ती में कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हो रहा है। गुरुवार की जांच रिपोर्ट में 16 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी प्रवासी श्रमिक बताए जा रहे हैं। श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने पर मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 120 पहुंच गया है, जिसमें 36 मरीज आसपास के जिलों से हैं। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि 16 नए पॉजिटिव केस फिर पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया गया है।
सभी को क्वारंटीन कर सैंपलिंग कराई जा रही है। वहीं, पिछले 15 मई को रुधौली इलाके के उत्तरडीह गांव में मुम्बई से आए एक मजदूर की कोरोना से मौत के बाद पूरे गांव को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक जिले में दो लोगों की जान जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें