रंजिश में की गई थी भोजराज की हत्या, सोरों पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। बीते दो अगस्त को सोरों कोतवाली क्षेत्र के गंगा नदी में मिले भोजराज के शव मामले में पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पहले मृतक भोजराज को शराब पिलाई , बाद में उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव को अल्लीपुर बरवारा स्थित गंगा नदी के पुल से गंगा में फेंक दिया।
शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने दो नामजद आरोपियों धरम वीर पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम लधपुरा थाना सहसवान जनपद बदायूं व राजीव पुत्र राजेश निवासी ग्राम नगला भगता सुरजी थाना उधैती जनपद बदायूं के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था।
इस पूरे मामले में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए आज मुखबिर सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।