
शहजाद अंसारी
बिजनौर। दिनदहाडे कस्बा झालू में रचित की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व ग्राम स्योहारा गिरधर निवासी रचित की झालू में वही के रहने वाले शारिक, शहजाद, शादाब, शहबर तथा आसिफ ने दिनदहाड़े गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी आसिफ मौके से फरार हो गया था। जबकि अन्य चारों वहीं पर बैठकर सिगरेट पीते हुए गवाहों को धमका रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों को गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि चैधरी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को एसपी कार्यालय का घेराव कर एसपी डा0 धर्मवीर सिंह से 24 घंटे के भीतर हल्दौर थानाध्यक्ष तथा झालू चैकी इंचार्ज को सस्पैंड तथा हत्या की साजिश रचने वाले का नाम मुकदमे में शामिल करने तथा फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार करने आदि की मांग की थी। रवि चैधरी ने मांग पूरी न होने पर झालू में महापंचायत करने का ऐलान किया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झालू में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी थी। पुलिस ने फरार चल रहे पांचवें हत्यारोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के अनुसार आसिफ की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई है और उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। एसपी के अनुसार फरार आरोपी की सूचना पुलिस को देने वाले को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा।