बिजनौरः युवक की हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक का भीड़ ने किया घेराव

शहजाद अंसारी

बिजनौर। दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर कर मौत के घाट उतारने के मामले ने शनिवार को तूल पकड लिया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने एसपी का घेराव कर 24 घंटे के भीतर हल्दौर कोतवाल व झालू चैकी इंचार्ज को सस्पैंड करने समेत कई मांगे रखी तथा मांगे पूरी न होने पर महापंचायत करने की चेतावनी दी है।
शनिवार की दोपहर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि चैधरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होने शुक्रवार को कस्बा झालू में हुई रचित की निर्मम हत्या पर रोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह का घेराव किया। रवि चैधरी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि रचित की हत्या के मामले में हल्दौर थानाध्यक्ष व झालू चैकी इंचार्ज कुलदीप राणा को सस्पैंड किया जाए।

इस घटना को अंजाम देने वाले फरार पांचवें हत्यारोपी को ऐसी सजा मिले कि कोई भी ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले सोचे। एसपी का घेराव करने वाले लोगों ने पुलिस टीम को दस हजार रूपए का इनाम दिए जाने पर भी रोष व्यक्त किया। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसपी डा0 धर्मवीर सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे में उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो झालू में महापंचायत की जाएगी और उसके बाद जो होगा उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी। एसपी डा0 धर्मवीर ने लोगो को भरोसा देते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा, दोषियों पर एनएसए की कार्रवाही की जाएगी। एसपी का घेराव करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि चैधरी, देव चैधरी, केशव चैधरी, अनित ढाका, रवि ढाका, डा. सचिन चैधरी, सोनू चैधरी, निशांत राठौर, मुकुल तोमर, सूरज चैधरी, सोनू, अरविंद, शुभभ सांगवान, सोनू, प्रियांशु राणा, सुमित कुमार, योगेंद्र सिंह, राजन कर्णवाल, प्रदीप राणा, पीयूष वर्मा, अनुज कुमार, रोहित चैहान, कौशल चैधरी, जीतू भुइयार आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन