बिजनौर: कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपराधियों का किया प्रमोशन, हिस्ट्रीशीटर बनाया

शहजाद अंसारी
बिजनौर। अपराधियों में हमेशा पुलिस का खौफ बना रहे व आम लोग बिना किसी भय के सुकून की जिंदगी गुजारें जिससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढे इसी को कायम रखने के लिए नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है जिससे अपराधी या तो जेल में हैं या फिर क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं। कोतवाल द्वारा गुण्डों व अपराधियों पर की जा रही ताबडतोड कार्रवाही से आम लोग अपने को सुरिक्षत महसूस कर रहे है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह यहां रहेंगे अपराध व उनका साथ देने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

मालूम हो प्रदेश के कई जनपदों में अपनी छाप छोड़ने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तेजतर्रार कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने 16 अगस्त 2020 को जनपद बिजनौर के नगीना थाने का चार्ज संभालने के बाद अपराधियों को सजा दिलाने की मुहिम छेडनी शुरु की।

कोतवाल कृष्णमुरारी दोहरे के कड़क रुख को देखकर अपने को ताकतवर कहलाने वाले व्यक्ति कभी भी किसी अपराधी को थाने से छुडवाने की हिम्मत नही जुटा पाये जिससे कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे नगीना के आम लोगो के दिलों में राज करने लगे। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने समाज के लिए खतरा बने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सपा विधायक मनोज पारस की शह पर गुंडई दिखाने वाले एहतेशाम उर्फ राजा पुत्र अफसर अली, पुलिस के लिए सिरदर्द बने गोकश वाहिद उर्फ टल्ली पुत्र अ0 वहाब, तेल माफिया/शराब तस्कर मनोज कुमार पुत्र रमेश चन्द, अल्ताफ पुत्र महताब, फिरोज हैदर जैदी, यासिर सईद उर्फ फैज सहित लगभग दो दर्जन से अधिक अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया है इतना ही नही कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने दुष्कर्म के आरोपी सलमान पुत्र हसीनुददीन निवासी काजी सराय तार वाला बाग, सईद धोबी, जीशान पुत्र सरफाराज अंसारी, दिलशाद, मौ0 कैफ व परवेज पाशी सहित 100 से अधिक अपराधिक किस्म के लोगो पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाही की है।

पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह कई बार कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा अपराधियों पर की जा रही कार्रवाही की प्रशंसा कर चुके है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने अपराधियों व उनके संरक्षण देने वाले छुटभैयों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक वह नगीना क्षेत्र में रहेंगे या तो अपराधी क्षेत्र छोडकर कही दूर चला जाएं नहीं तो उन्हे किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे द्वारा गुण्डों व अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्रवाही से लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें