भाजपा नेत्री अस्मिता ने 1,11,111 रूपये रामंदिर निर्माण को किया समर्पित


-प्रांत प्रचारक को सौंपा गया समर्पण राशि

गोला, गोरखपुर।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत श्रद्धा निधि के समर्पण का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद ने मंदिर निर्माण के लिये 1,11,111 समर्पण राशि का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक सुभाष जी के माध्यम से अयोध्या में बनने वाले भव्य व दिव्य राम मंदिर के निमित्त प्रदान की गई। इस अवसर पर महिला नेत्री ने कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हम राम मंदिर निर्माण में एक छोटा सा योगदान दे पा रहे हैं।

संघर्ष काल में राम भक्तों के द्वारा अपना सबकुछ समर्पित कर दिया गया उस समर्पण के आगे हम सभी का यह समर्पण कुछ भी नहीं है। संघ प्रांत प्रचारक के द्वारा श्रीराम जन्म भूमि के ऐतिहासिक संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।


वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सरोज रंजन शुक्ला के द्वारा 21,000 , क्षेत्राधिकार श्यामदेव बिन्द ने 11111, चंद्रशेखर तिवारी के द्वारा 11111, संजय तिवारी के द्वारा 11111 रूपये समर्पण राशि के रूप में जिला प्रचारक संतोष जी, विभाग संपर्क प्रमुख संतोष दूबे, खण्ड गोला के अभियान प्रमुख हृदय नारायण पाण्डेय को सौंपा। इस अवसर पर वीएचपी जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, जिला प्रचारक संतोष दूबे,गोला खंड के अभियान प्रमुख हृदय नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, नित्यानंद मिश्र, देवेन्द्र चंद, अभिषेक तिवारी, कैप्टन दिपक राय, समाजसेवी इन्द्र बहादुर वर्मा, अनिल भट्ट, नवनीत राय , संजय राय, परशुराम शर्मा पप्पू रावत आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन