Boxing Day Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर गए उमेश यादव

मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है, लेकिन उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा है।ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता दिलाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल हो गए हैं। यादव गेंदबाजी करते समय अचानक दिक्कत में दिखे और उन्होंने मदद मांगी। इसके बाद वह फिजियो के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।

स्कैन के लिए गए हैं यादव

उमेश दूसरी पारी में अपना चौथा और टीम का आठवां ओवर फेंक रहे थे और उसी दौरान उन्हें दिक्कत महसूस हुई।उन्होंने तुरंत फिजियो को बुलाया और थोड़ी देर मैदान में उपचार के बाद उन्हें बाहर ले जाया गया।हाल ही में आई अपडेट के अनुसार उन्होंने पिंडली में दर्द की शिकायत की थी और अब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर फील्डिंग कर रहे हैं।प्रदर्शन

दूसरी पारी में लय में दिखे थे उमेश

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उमेश ने 12 ओवर में केवल 39 रन खर्च किए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।दूसरी पारी में उमेश ने सधी शुरुआत की थी और लय में दिखाई दिए थे।अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने जो बर्न्स को शानदार गेंद पर पूरी तरह चकमा देते हुए पवेलियन वापस भेजा था। हालांकि, वह अपने चौथे ओवर में केवल तीन ही गेंद फेंक सके। मोहम्मद शमी

पहले टेस्ट में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के समय चोटिल हो गए थे। उनकी कलाई में फ्रैक्चर हुआ था और वह सीरीज से बाहर हो गए थे। शमी को अब छह हफ्ते तक आराम करना होगा। कप्तान विराट कोहली के साथ ही भारत लौट आए शमी अब फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं।विकल्प

उमेश की चोट हुई गंभीर तो भारत के पास होंगे ये विकल्प

शमी के चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है और अब यदि उमेश की चोट भी गंभीर होती है तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है। फिलहाल उनके पास टेस्ट टीम में नवदीप सैनी इकलौते अतिरिक्त तेज गेंदबाज बचे हैं। शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को भी ऑस्ट्रेलिया में ही रोका गया है और जरूरत पड़ने पर इन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन