Breaking : जबलपुर के निजी अस्पताल में आग से 10 लोगों की मौत, 13 गंभीर

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक अस्पताल में आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग आग से जलकर पूरी तरह खाक हो चुका है। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है। मरने वालों में 4 अस्पताल के स्टाफ हैं। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के शिवनगर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर दोपहर करीब पौने तीन बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह खाक हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
#madhyapradesh#jabalpurhospitalfire#9death#hjabalpurnewlifehospital
— Sweta Gupta (@swetaguptag) August 1, 2022
मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक अस्पताल में आग लगने की वजह से 9-10 मरीजों की मौत हो गई. pic.twitter.com/f893nOonxU
आग अस्पताल के एंट्रेस पर लगी, इस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। दूसरे फ्लोर पर अधिक लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर गए जो बाहर नहीं निकल सके।