चीन के रवैये पर बी टी एस एम सख्त, संगठन को मजबूत करने की शुरू हुई कवायद

लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के अवध प्रान्त के नव नियुक्त अध्यक्ष आशीष मिश्र ने दो टूक स्वर में कहा है कि चीन के विरुद्ध समूचा भारतीय जनमानस तैयार है। उसके हर नहले पर दहले जैसा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक घर को चीन के विरुद्ध और तिब्बत के समर्थन में खड़ा करने के लिए अब व्यापक अभियान चलाया जाएगा । अवध प्रान्त के जिलों में पूर्व की इकाइयों की समीक्षा करते हुए नए व कर्मठ लोगों को जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार प्रान्त की इकाईयों को भी सुगठित स्वरूप दिया जाएगा।

स्थानीय 4, माल एवेन्यू में

मंच की आज एक विशेष बैठक में मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संरक्षक राजेश राय ने संगठन को और भी तेजी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना फैला कर विश्व को तबाह करने की नीयत रखने वाले चीन देश के खिलाफ इससे अच्छा मौका और क्या होगा कि हम उसके विरोध में समग्र समाज को जागृत कर सकें। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी हेमेन्द्र तोमर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस समय सामाजिक दूरी बनाते हुए घर बैठे लोगों के लिए मीडिया से प्राप्त समाचार ही एक बड़ा सहारा है, इसलिए संगठन मीडिया के माध्यम से देश के लोगों को तिब्बत के महत्व से अवगत कराए कि यदि आज तिब्बत का अस्तित्व होता तो चीन हमारे लिए समस्या न होता । इसी क्रम में राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख प्रखर त्रिपाठी ने कहा कि बेहतर हो कि प्रान्त की टीम एवं जिलों की इकाइयों को बहुत तेजी से सुगठित किया जाए और समन्वय के साथ बढ़ते हुए परिणाम मूलक कार्य करें।


बैठक में प्रान्त महामन्त्री रुचि त्रिपाठी ने प्रस्ताव रखा कि प्रांत की मुख्य इकाई में जो पद रिक्त हैं, उन पर नियुक्ति की जाए। जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समर्थन किया और क्षेत्रीय संरक्षक के अनुमोदन के बाद निम्नलिखित महानुभावों की नियुक्ति हुई।


इन नियुक्तियों में प्रान्त की युवा इकाई के अध्यक्ष अमिताभ सिन्हा को तथा प्रान्त युवा इकाई के सह प्रचार प्रमुख अनूप बाजपेई को प्रान्त की मुख्य इकाई में क्रमशः प्रान्त मंत्री एवं प्रान्त सह प्रचार प्रमुख पर स्थानांतरित किया गया। साथ ही, मुख्य इकाई में प्रान्त कोषाध्यक्ष पद पर राजीव मिश्रा की व क्रमशः बिट्टू रंजन भटनागर, आलोक सिंह, आकाश श्रीवास्तव, राहुल सिंह, कुंवर सिंह दरियाल, आदर्श अग्रवाल, कुशाग्र वर्मा, वीरेंद्र दीक्षित, हिमांशु भारद्वाज एवं आयुष श्रीवास्तव की प्रान्त के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई ।


इसी क्रम में, जिलों की इकाइयों की समीक्षा या पुनर्रचना के लिए राष्ट्रीय एवं प्रान्त के पदाधिकारियों ने स्वेच्छया जिम्मेदारी ली। जिसमें क्रमशः हरदोई जिले के लिए हेमेन्द्र तोमर (राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी) व राम प्रताप सिंह चौहान (प्रान्त उपाध्यक्ष), सीतापुर जिले के लिए रुचि त्रिपाठी (प्रान्त महामन्त्री), लखीमपुर जिले के लिए आशीष मिश्रा (प्रान्त अध्यक्ष), डॉ सत्येंद्र सिंह (प्रान्त मंत्री) व देव श्रीवास्तव (प्रान्त युवा मंत्री), बाराबंकी के लिए आशीष मिश्र व रुचि त्रिपाठी, रायबरेली के लिए प्रखर त्रिपाठी (राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख), रुचि त्रिपाठी (प्रान्त महामन्त्री), अशुतोष गुप्ता (प्रान्त प्रचार प्रमुख) बहराइच के लिए रुचि त्रिपाठी, आदर्श अग्रवाल (प्रान्त मंत्री) एवं श्रावस्ती और अयोध्या के लिए राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी हेमेंद्र तोमर एवं क्षेत्र संरक्षक राजेश राय अपने-अपने जिलों में मुख्य इकाई खड़ा करने के लिए प्रभारी का दायित्व निभाएंगे।


इसके साथ ही, ई-संकल्प पत्र भरवाए जाने की समीक्षा करते हुए प्रान्त प्रचार प्रमुख आशुतोष गुप्ता ने कहा कि ई-संकल्प पत्र के कार्य को और भी गति प्रदान करनी है उत्तर प्रदेश अभी प्रायः टॉप की स्थिति में है परंतु फिर भी हमे अपना उच्चतम स्थान बनाए रखने का प्रयास जारी रखना है । और श्रावण संकल्प अभियान से भी आम जन को जोड़ते चलना है। इन्ही महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ बैठक का समापन हुआ।

(आशुतोष कुमार गुप्ता)
प्रान्त प्रचार प्रमुख
भारत तिब्बत सहयोग मंच- अवध प्रान्त

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें