हलिया क्षेत्र पंचायत की बैठक में एक करोड़ 95 लाख का बजट पास


ज्ञानदास गुप्ता

भास्कर न्यूज, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। हलिया ब्लाक मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रशासक एसडीएम लालगंज जंगबहादुर यादव की मौजूदगी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 95 लाख रुपए का बजट पास हुआ।क्षेत्र पंचायत की बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के योजनाओं के बारें में जानकारी दी। बीडीओ नंदलाल कुमार ने मनरेगा योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड काल में मनरेगा योजना के तहत दो सौ प्रतिशत कार्य कराया गया है। इतना ही नहीं गरीब रोजगार कल्याण के तहत हलिया विकास खंड द्वितीय स्थान पर रहा । एडीओ आईएसबी पवन कुमार सिंह ने आजिविका मिशन के तहत समूह के बारें में बताते हुए कहा कि इस वर्ष समूह की महिलाओं ने 60 हजार स्कूल ड्रेस को तैयार किया जिसे परिषदीय स्कूलों में वितरित किया गया है।

विकास खंड की महिलाओं को ड्रैगन फूड व एलोवेरा के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। विकास खंड में समूह की महिलाओं के लिए दो वाहन उपलब्ध कराया गया। एसडीएम प्रशासक जंगबहादुर यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में आये प्रस्ताव के तहत कार्य कराया जाये।एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्र ने किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग एसडीएम  से की।

श्याम बहादुर सिंह ने दस वर्षों से अधूरे पड़े बबुरा कलां गांव में बनाए जा रहे पुल के निर्माण को पूरा कराने की मांग की कहा कि इस पुल के निर्माण होने से दो हजार लोगों की आबादी को आवागमन में सुविधा मुहैया हो जाएगी। एसडीएम ने इसके लिए बीडीओ को अधूरे पड़े पुल के निर्माण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश दत्त त्रिपाठी, विकास सोनकर, संतोष सिंह, विनोद कुमार सोनकर, गुलबहार अली, कमल नारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट