कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भक्तगण कर सकेंगे स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के दर्शन


भास्कर न्यूज़ वाराणसी

धनतेरस के मद्देनजर एडीएम सिटी व एसपी सिटी पहुंचे अन्नपुर्णा मन्दिर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ब्यूरो वाराणसी। जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकडे भले ही कम हुए हैं लेकिन जरा भी ढिलाई से स्थिति पुनः अनियंत्रित हो सकती है। इसी कारण जिला प्रशासन व पुलिस विभाग किसी भी दशा में कोई चूंक नहीं करना चाहता। अन्नपुर्णा मन्दिर में होने वाले धनतेरस के आयोजन के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार को एडीएम सिटी गुलाबचंद्र व एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी अन्य अधिकारियों संग मंदिर पहुंचे। माँ के दरबार में लगभग एक घण्टे की बैठक होने के बाद यह निर्णय हुआ कि हर बार की तरह इस वर्ष भी दर्शन मिलेगा। कोविड महामारी के चलते इस बार पूरा गाइडलाइन का पालन किया जायेगा।

मन्दिर में प्रवेश से पहले थर्मल स्केनिग व सेनिटाइजर के उपयोग के बाद बायें हाथ से बनी अस्थाई सीढ़ी से जाकर माँ का दर्शन मिलेगा। एक बार में 5 लोगों को ही दर्शन मिलेगा। सोशल दूरी का पूरा ध्यान दिया जायेगा। वीआईपी दर्शन सायंकाल 5 से 7 बजे तक होगा। मन्दिर महंत ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दर्शन मिलेगा। इस वर्ष कोविड महामारी के चलते सभी नियमो का पालन होगा। मन्दिर प्रबंधक ने बताया कि एसपी सिटी ने पूरा मौका मुआयना किया। आने जाने वाले मार्गो को देखा मंदिर में बने कंट्रोल रूम को देखा। मंदिर परिसर में लगभग दो दर्जन कैमरे लगे हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टि से सभी आने जाने वालों पर नजर रखी जायेगी। इस दौरान उप महंत शंकर पुरी, मंदिर प्रबंधक सीओ सुरक्षा ज्ञानवापी, एसीएम, सीओ दशाश्वमेध अन्य रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें