नगर निगम द्वारा पौलिथिन के विरुद्ध चलाया अभियान

नगर आयुक्त ने क्षेत्राधिकारियों को अभियान के लिए दिए निर्देश
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान चलाते हुये प्रभारी कार्यवाही की जा रही है।मंगलवार को लवकुश गुप्ता सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रवर्तन दल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान वृन्दावन नगर में जुगल घाट से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक चलाया गया। अभियान के दौरान मार्ग पर पाये गये अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटवाया गया, दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे दुकान लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटवाया दिया गया। साथ ही दुकानदुारों के चेतवानी दी गयी कि पुनः दुकान के आगे दुकान लगाने पर सामान जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुये जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान के दौरान एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया एवं गन्दगी पर पांच सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से नगर निगम के सभी अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर अतिक्रमण अभियान एवं प्रतिबन्धित पॉलीथिन के विरूद्ध अभियान निरन्तर चलता रहे।