भास्कर समाचार सेवा।
हापुड़। कुछ युवकों का चलती कार में हुड़दंग व स्टंट करते वीडियो वायरल हो रहा था।जिसमे हापुड़ यातायात पुलिस ने संज्ञान लेते हुए।कार्यवाही की है।लोगों की जान माल की सुरक्षा को लेकर हापुड़ पुलिस लगातार वाहन सवार लोगों से अपील करती आ रही है।कि चलती कार या बाईक पर स्टंट ना करें।ये चालक व सड़क पर चलने वाले वाहन व लोगों के लिए नुकसानदायक है।लेकिन फिर भी अपनी मस्ती में चूर हुड़दंगियों की समझ मे नहीं आ रहा है।जिसको लेकर हापुड़ पुलिस लगातार चालान की कार्यवाही कर रही है।जनपद हापुड़ में कार सवार कुछ युवकों का हुड़दंग/स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा तत्काल में उक्त कार का 14 हजार रुपये का चालान किया गया है।हापुड़ यातायात प्रभारी उपदेश कुमार का कहना है यदि कोई भी कार,बाईक या कोई भी वाहन द्वारा सड़क पर हुड़दंग या स्टंट करते पाया जाता है तो चालान की कार्यवाही की जाएगी।