कमलनाथ का शिवराज पर ट्वीट वार, कहा-15 साल के कार्यकाल में MP को बना दिया अपराध प्रदेश

भोपाल,  । मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भाजपा द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है। कमलनाथ ने जवाबी हमला करते हुए प्रदेश में अपराध की स्थिति के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि बीते 15 साल के कार्यकाल में भाजपा ने मध्यप्रदेश को अपराध प्रदेश बना दिया है।

वर्ल्ड इकानामिक फोरम के विशेष आमंत्रण पर स्विट्जरलैंड के दावोस वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ सात समंदर पार भी प्रदेश की राजनीति पर नजर बनाए हुए हैं। भाजपा द्वारा प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर सीएम कमलनाथ ने दावोस से ट्वीट करते हुए लिखा ‘प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वो हमारा कर्तव्य है। चाहे भाजपा के आपसी अंतर्कलह के विवाद हो या अन्य कारण से सामने आये विवाद हो, हमारी सरकार अपने कर्तव्यों का पूरा पालन करेगी।’

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सीएम कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा ‘लेकिन बेहद शर्मनाक है कि जिन्होंने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाये रखा, जो अपनी सरकार में अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे, जिनके कार्यकाल में अपराधों में, प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा, वो हमारी एक माह की सरकार को अपराध को लेकर कोस रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं’। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें