सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं की कम्पार्टमेन्ट/इम्प्रूवमेन्ट परीक्षाओं की तिथि की घोषित


मैनपुरी- सुदिती ग्लोबल एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं मैनपुरी, एटा एवं कासगंज जनपदों के सिटी कोआॅर्डीनेटर डा0 राममोहन ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कम्पार्टमेन्ट/इम्प्रूवमेन्ट परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कम्पार्टमेन्ट/इम्प्रूवमेन्ट परीक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयीं है, जो 22 सितम्बर से आरम्भ होकर 30 सितम्बर 2020 तक चलेंगी। पहले 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक ही दिन में समाप्त हो जाती थीं किन्तु इस बार कुछ छूटी हुई परीक्षाओं के कारण ये परीक्षाएं अलग-अलग दिन होंगी।


उन्होंने आगे बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कोराना महामारी के दृष्टिगत् विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष परीक्षा केन्दों की संख्या दुगने से भी ज्यादा कर दी गई है क्योंकि इस वर्ष परीक्षा कक्ष में अधिकतम 12 परीक्षार्थी ही बैठाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त सभी परीक्षार्थियों को उनके अपने ही शहर में परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है।परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा से पूर्व भली भांति सैनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं तथा परीक्षा केन्द्र के भीतर एवं परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय दोनों बार सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करने के आदेश भी दिए गए हैं। यदि कोई परीक्षार्थी संदिग्ध पाया जाता है तो उसके लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी।


उन्होंने आगे बताया कि सभी संस्थागत परीक्षार्थी अपने विद्यालयों से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी सी.बी.एस.ई. की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर अपने साथ अपना प्रवेश पत्र, विद्यालय आईडी कार्ड तथा व्यक्तिगत् परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड भी लेकर आएंगे।


डा. साहब ने सभी अभिभावकों को सलाह देते हुए बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के लिए कोविड-19 की इस जटिल परिस्थिति में परीक्षा देने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वह इन निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर बच्चों को इस मुश्किल परिस्थिति में स्वयं के बचाव हेतु तैयार करें। सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर आने के लिए सुरक्षित परिवहन का प्रयोग करें तथा यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करें। परीक्षार्थी पारदर्शी बोतल में सैनिटाइजर, पारदर्शी वाटर बोतल में पानी ले जा सकेंगे तथा सभी परीक्षार्थी अपनी नाक और मुंह को मास्क/कपड़े से, हाथों कोदस्ताने से अवश्य ढकेंगे।


सिटी कोआॅर्डीनेटर महोदय ने सभी परीक्षार्थियों कोआश्वस्त किया कि इन सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह आत्मविश्वास रखें कि आप किसी भी तरह सवंमित हुए बिना ही परीक्षा सम्पूर्ण करेंगे।


ड़ा0 राममासेहन ने सभी परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों को स्वस्थ रहने की कामना करते हुए आगामी परीक्षा हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें