मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत जूम ऐप के माध्यम से की समीक्षा

मिर्जापुर।‌
शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियो एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियो के साथ कोविड-19 के बढ़ती संख्या दृष्टिगत जूम ऐप के माध्यम से समीक्षा की। एन0आई0सी0 मीरजापुर मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी लैब जो कोविड-19 टेस्ट करने मे लापरवाही करते है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी साथ ही जॉच रिपोर्ट मे किसी प्रकार की छेड़-छाड़ न की जाये अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होने कहा कि जो अपलोडिंग हो रही है उसे स्वास्थ विभाग सही तरीके से कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल किट की व्यवस्था कराये, और कही पर भी मेडिकल किट की कमी न होने पाये जो होम आइशोलेशन मे है उन्हे दवाइया समय से उपलब्ध करायी जाये। किसी मरीज के साथ खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि आक्सीजन की कमी न होने पाये। मेडिकल कार्पोरेशन सही काम करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन जनपदो मे कोविड-19 की संख्या ज्यादा हो वहॉ पर और कड़ाई से नियमो का अनुपालन कराया जाये।

उन्होने कहा कि किसी भी जनपद मे कोविड-19 मरीजो के लिये बेड की कमी न होने पाये साथ ही आक्सीजन मात्रा भरपूर होनी चाहिये। क्वारेनटीन की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होने सभी जिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि टीका लगवाने हेतु लोगो को जागरूक किया जाये साथ ही यह भी कहा कि असका विशेष ध्यान रखा कि लोग जब भी अपने घरो से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें जो लोग मास्क लगाकर न चले उनका चालान किया जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें