सफाई अभियान ढकोसला है देश की जनता का ध्यान भटकने के लिए पकड़ाई जा रही है झाड़ू- सावित्री बाई फुले  

क़ुतुब अंसारी
बहराइचl जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री
 ” स्वच्छता ही सेवा है ” अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत में स्वयं झाड़ू उठाकर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहें है वही आज एक बार फिर आरक्षण एवं कई अन्य मुद्दों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के कारण विवादों में रही भारतीय जनता पार्टी की ही सांसद सावित्री बाई फुले ने सरकार को घेरे में लिया है ,सांसद सावत्री बाई फुले ने सरकार के इस पुरे सफाई अभियान को ही ढकोसला बता दिया है सांसद बहराइच सावित्री बाई फुले का कहना है की सरकार देश की जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के अभियान चला रही है |
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देश में जगह जगह ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के तहत स्वछता पखवारा मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज परिवहन विभाग बहराइच द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस अवसर पर भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था कार्यक्रम की शुरुआत में बहराइच नानपारा प्राइवेट बस अड्डे पर हमेशा की तरह सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए झाड़ुओं का इंतजाम किया गया था जहाँ काफी देर इंतज़ार के बाद पहुंची सांसद सावत्री बाई फुले ने झाड़ू उठाने से इंकार कर दिया और एआरटीओ एवं अन्य अधिकारियों को झाड़ू लगाने के निर्देश दिए ,जब मीडिया ने उनसे इस बावत सवाल पूछा तो उन्होंने अपने बयान में इस पुरे सफाई अभियान को ही ढकोसला बता दिया , भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा की ये अभियान देश की जनता  को गुमराह करने के लिए चलाया जा रहा है , उन्होंने यहाँ भी आरक्षण की वकालत करते हुए कहा की झाड़ू उन लोगों को लगनी चाहिए जो आरक्षण और संविधान का विरोध कर रहे हैं |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें