
– परेशान वृद्ध दम्पत्ति का कराया भुगतान, दम्पत्ति ने दी दुआयें
– सीओ भोगांव वृद्ध और असहाय लोगों की करते ही रहते हैं मद्द
भोगांव/मैनपुरी- पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना व कस्वा बिंछवा मंे स्थित ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त बैंक का निरीक्षण कर जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर एक वृद्ध दम्पत्ति की शिकायत सुन उनकी समस्या का समाधान भी कराया।
मालूम हो कि बैंकंांे से होने वाली घटनाआंे को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चैकन्ना रहता है आये दिन बैेंकों की चैकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियांे के विरूद्ध कारवाही की जाती है ताकि लेनदेन करने वाले खाता धारक सुरक्षित होकर अपने यथा स्थान पहंुच सकें। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्ड़ेय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बुधबार को कस्बा बिछवां मंे स्थित ग्रांमीण बैेक आफ आर्यावर्त की शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे वहां सुरक्षा की बारीकियांे को परखा वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को कडे़ निर्देश दिये। इसी दौरान वृद्ध दम्पत्ति के खाते से पैसे निकलने में कुछ तकनीकी कमी आने से बैंक कर्मियों ने उनका भुगतान नहीं किया। जिससे बैंक कर्मियांे से उनका विवाद भी होने लगा। जिसे देखकर उन्होने बैंक कर्मियों से उनके खाते से पैसे निकलवा कर मामले को शान्त करवाया तथा सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति को संदिग्ध दिखने पर उपनिरीक्षक को जांच कर उसके विरूद्ध कारवाही करने के निर्देंश दिये हंै।