सीओ ने बैंकों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा का जायजा

  • थाना परिसर में चल रहे निर्माण पर कहा कि मानकों के साथ खिलबाड़ न हो

किशनी/मैनपुरी- सीओ ने थाने के साथ परिसर में ही बन रहे आवासों व बैंकों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार को सीओ अमर बहादुर सिंह ने थाने का निरीक्षण किया और लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना परिसर में ही बन रहे महिला आवासों को भी देखा। संबंधित ठेकेदार को मानकों के अनुसार समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानकों में अनदेखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सीओ ने नगर की बैंकों का भी निरीक्षण किया।

प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत सिंह से कहा कि संदिग्धों पर खास नजर रखें। बैंक के बाहर खड़ी बाइकांे को गंभीरता से जांच ले। चैकिंग के दौरान लावारिस बाइक मिलने पर बाइक सीधे थाने ले जाएं। ऐसी लावारिस मिलने वाली बाइकों के बिना कागजात देखे बिल्कुल न छोड़ें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन